बंद करे

देव मंदिर

दिशा

औरंगबाद के दक्षिण पूर्व में 1० किमी दूर स्थित, देव प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का घर है माना जाता है की १५ वी शताब्दी के पुराने मंदिर, उमगा के चन्द्रवंसी राजा भैरेन्द्र सिंह द्वारा बनाए गए थे यह एक १०० फूट लम्बा संरचना है जिसमे छाता की तरह शीर्ष स्थान है सूर्य ईश्वर की पूजा करने और अपने ब्रह्मण कुंड में स्नान करने की महत्वपूर्ण परम्पराय, राजा अयल के युग में रहती है हर साल, छठ त्यौहार के दोरान, हजारो तीर्थयात्री सूर्य के देवता की पूजा करने के लिए मंदिर के परिसर में एकटा होते है

फोटो गैलरी

  • देव मंदिर का मुख्य द्वार
  • देव मंदिर की मूर्ति
  • देव मंदिर
  • देव मंदिर
  • देव मंदिर का मुख्य द्वार

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

पटना हवाई अड्डा, लोक नायक जयप्रकाश हवाई अड्डा (औरंगाबाद से 4 घंटे की ड्राइव), शहीद पीर अली खान मार्ग, शेखपुरा के पास, पटना -800014

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड है (लगभग 20 किलोमीटर दूर देव)

सड़क के द्वारा

यह लगभग पटना से 160 कि० मी० दूर है। पटना से मार्ग में बिक्रम, अरवल , दाउदनगर, ओबरा, औरंगाबाद शामिल हैं, जो एन एच- ९८ होकर गुजरता है I